April 14, 2024


शनिवार को 'मैदान' की कमाई में भयंकर उछाल, तीसरे दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' को भी तगड़ा फायदा

मुंबई : शनिवार को बॉक्‍स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' दोनों की गिरती कमाई को वीकेंड का सहारा मिला है। ईद पर रिलीज के बाद जहां अगले ही दिन शुक्रवार को दोनों फिल्‍मों की कमाई में 50-60% की भारी कमी आई थी, वहीं शनिवार को कारोबार में सुधार हुआ है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्‍शन फिल्‍म की कमाई में जहां तीसरे दिन करीब 12% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं अजय देवगन की स्‍पोर्ट्स ड्रामा के कारोबार में 83% की तेजी देखी गई है।

अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के अगले दिन शुक्रवार को 7.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को तीसरे दिन फिल्‍म ने अब 8.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह तीन दिनों में फिल्‍म की कुल कमाई अब 31.75 करोड़ रुपये हो गई है।

वर्ल्‍डवाइड 60 करोड़ के पार पहुंची 'बड़े मियां छोटे मियां'

शनिवार को 'बड़े मियां छोटे मियां' के शोज में औसतन 18.27% सीटों पर दर्शक नजर आए। जबकि रात के शोज में यह संख्‍या बढ़कर 27% तक पहुंची। फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड भी करीब 60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। रविवार छुट्टी के कारण कमाई और अध‍िक बढ़ने की संभावना है। हालांकि, फिल्‍म की असली चिंता सोमवार से शुरू होगी, जब कामकाजी दिन की शुरुआत होगी। 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 350 करोड़ रुपये है। यह फिल्‍म देश में हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में भी रिलीज हुई है।

शनिवार को 83% बढ़ी 'मैदान' की कमाई

दूसरी ओर, अमित शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी 'मैदान' की कमाई में शनिवार को जबरदस्‍त उछाल देखा गया। भारतीय फुटबॉल के गोल्‍डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की इस बायोपिक को खूब तारीफ मिल रही है। फिल्‍म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 83% की बढ़ोतरी हुई है। 'मैदान' ने तीसरे दिन देश में 5.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले शुक्रवार को फिल्‍म ने 3.00 करोड़ रुपये कमाए थे।

'मैदान' की कमाई वर्ल्‍डवाइड 22 करोड़ पार

अजय देवगन की 'मैदान' ने बुधवार को रिलीज से पहले पेड प्रीव्‍यूज मिलाकर अब तक भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 15.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 22 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। शनिवार को मैदान के शोज में भी करीब 19% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है। रात के शोज में सिनेमाघरों में करीब 30% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।


Related Post

Advertisement

Trending News